CM योगी से की बॉलीवुड विरोधी ट्रेंड खत्म करने की मांग, सुनील शेट्टी बोले फिल्मों के प्रति बदला लोगो का नज़रिया

CM योगी से की बॉलीवुड विरोधी ट्रेंड खत्म करने की मांग, सुनील शेट्टी बोले फिल्मों के प्रति बदला लोगो का नज़रिया
CM Yogi, Sunil Shetty

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) दो दिन के महाराष्ट्र (Maharashtra) दौरे पर गए है जहां गुरुवार को यूपी में बन रही फिल्मसिटी (Filmcity) में फिल्म के अवसरों के बारे चर्चा हुई। जिसमे अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने चर्चा के दौरान, सोशल मीडिया (Social Media) पर बॉलीवुड विरोधी ट्रेंड (Anti Bollywood Trend) का भी जिक्र किया और यूपी के सीएम से मदद मांगी।

सुनील शेट्टी ने कहा कि, आज के समय में Boycott Bollywood Hashtags काफी चल रहा है और ये आपके कहने से ही रुक सकता है। ऑडियंस को वापस थिएटर में बुलाना बहुत जरूरी है, ऐसे में इस हैशटैग का बंद होना जरूरी है। सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि, वह 'बॉडर' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और बॉलीवुड में एक से एक अच्छी फिल्में बनी हैं लेकिन आजकल लोगों का नजरिया फिल्मों के प्रति बदल चुका है।

सुनील शेट्टी ने कहा कि, एक गंदी मछली तो कहीं भी हो सकती है लेकिन इससे ये मान लेना कि सभी ऐसे हैं ये गलत है। आजकल दर्शकों के दिमाग में एक बात बैठ गई है कि हिंदी सिनेमा अच्छी जगह नहीं है।

सुनील शेट्टी इमोशनल होते हुए कहते हैं कि, यूपी हिंदी सिनेमा का हार्टलैंड है। मैं अगर सुनील शेट्टी बना हूं तो इसी उत्तर प्रदेश की वजह से। सुनील शेट्टी ने अपनी बात को खत्म करते हुए योगी आदित्यनाथ से कहा कि, अगर आप लीड लेंगे तो कुछ भी मुमकिन हो सकता है। 

सुनील शेट्टी ने सीएम से कहा कि, हम दिनभर ड्रग्स नहीं लेते, 99 फीसदी लोग वैसे नहीं है, जैसा आजकल हमारे बारे में सोचा जा रहा है। दुनियाभर से भारत म्यूजिक (Indian Music) और कहानियो के जरिए ही जुड़ा है, हमें उस पर ध्यान देना चाहिए।